भगवान श्री बद्री विशाल के कपाट आज पूरे विधि विधान के साथ ब्रह्ममुहूर्त में खोल दिए गए है।

भगवान श्री बद्री विशाल के कपाट आज ब्रह्ममुहूर्त में सुबह ठीक 4-30 बजे पूरे विधि विधान के साथ ब्रह्ममुहूर्त में खोल दिए गए है श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही  माता लक्ष्मी जी को मंदिर के गर्भ गृह से रावल जी द्वारा  मंदिर परिसर स्थित लक्ष्मी मंदिर में रखा गया।श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी बदरीश पंचायत के साथ विराजमान हो गये। कपाट खुलने के पश्चात मंदिर में शीतकाल में ओढे गये घृत कंबल को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।  माणा गांव द्वारा तैयार  हाथ से बुने गये घृतकंबल  को कपाट बंद होने के अवसर पर भगवान बद्रीविशाल को ओढ़ाया जाता है।


श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही   मानवमात्र के रोग शोक की निवृत्ति, आरोग्यता एवं विश्व कल्याण की कामना की गयी‌। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही मंदिर परिसर में स्थित  माता लक्ष्मी मंदिर,श्री  गणेश मंदिर, हनुमान जी, भगवान बदरी विशाल के द्वारपाल घंटाकर्ण  जी का मंदिर परिक्रमा स्थित छोटा मंदिर तथा आदि केदारेश्वर  मंदिर, आदि गुरू शंकराचार्य मंदिर के द्वार खुल गये।माणा के निकट स्थित श्री माता मूर्ति मंदिर तथा श्री भविष्य बदरी मंदिर सुभाई तपोवन के कपाट भी श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही खुल गये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार  बदरीनाथ स्थित खाक चौक में हनुमान मंदिर के द्वार भी आज  खुल गये है। इस बार बेहद सादगी के साथ कपाट खोले गए।कपाटोद्घाटन मे मुख्य पुजारी रावल, धर्माधिकारी भूवन चन्द्र उनियाल, राजगुरु, हकहकूकधारियों सहित केवल 28 लोग ही शामिल हो सके। इस दौरान मास्क के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया। 
 भू – वैकुंठ  बदरीनाथ  नर व नारायण पर्वत की हिमनद समुद्र तल से लगभग 3133 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। बदरीनाथ को भगवान बदरी विशाल के नाम से भी जाना जाता है। नारायण पर्वत की गोद में भगवान नारायण तथा नर पर्वत में आवासीय भवन हैं। दोनों पर्वतों को बांटती विष्णुगंगा भगवान बदरी विशाल की चरणों को स्पर्श करती हुई विष्णु प्रयाग धोली नदी से मिलकर अलकनंदा बन जाती है। पुराणों में इस तीर्थ को मुक्तिप्रदा, योगसिद्धा, विशाल पुरी, बदरिकाश्रम, नर नारायणाश्रम, तथा बदरीनाथ के नाम से उद्घृत किया गया है। अनुमान है कि बदरी, बेरद्ध या उसकी तरह के किसी फल का क्षेत्र होने से यहां का बदरीनाथ, बद्रिकाश्रम या बदरी वन पड़ा। स्कंद पुराण के अनुसार मान्यता है कि पहले नारायण स्वयं यहां रहते थे। कलयुग के प्रारंभ होते ही  नारायण की जगह मूर्ति की पूजा होने लगी। कहा जाता है कि भगवान बदरी विशाल की मूल मूर्ति को बौद्धों के भय से नारद कुंड में फेंका गया था। 9वीं सदी के पुर्वाद्ध आदि शंकराचार्य द्वारा मूर्ति को नारद कुंड से निकालकर मंदिर में प्रतिष्ठापित किया गया था। बदरीनाथ धाम हिन्दुओं का सबसे पवित्र धर्मस्थल है। इसका निर्माण आठवीं सदी में आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा किया गया था। बदरी विशाल के कपाट मई से नवंबर माह तक दर्शनों के लिए खुले रहते हैं तथा सर्दियों में बर्फ़  पड़ने के कारण पांडुकेश्वर में शीतकालीन उद्धव की गद्दी के रूप में दर्शन कीए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त पंचबदरी में योगध्यान बदरी, भविष्य बदरी, वृद्ध बदरी एवं आदिबदरी के दर्शन किए जा सकते हैं। भगवान बदरी विशाल के कपाट इस वर्ष 15 मई को ब्रह्ममुहूर्त में खोले गए।