होम क्वांरटाइन को गैर जिम्मेदाराना तरीके से तोड़ने वालों के विरुद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में कार्यवाही हो : डीजीपी

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने आज एक वीडियो जारी करते हुए सभी प्रदेश वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में COVID-19 कोरोना की महामारी से समस्त विश्व जूझ रहा है । हमारे राज्य में भी आप सबके सहयोग से इस महामारी की बीमारी को नियंत्रण में रखने के हर सम्भव प्रयास तंत्र द्वारा किये जा रहे हैं।वर्तमान में जो हमारे प्रदेश के प्रवासी नागरिकों को अन्य प्रांतों से चरणबद्ध तरीके से शासन के स्तर से उनको वापस लाने की कार्यवाही प्रचलित है। वही डीजीपी ने साफ कहा कि जो व्यक्ति इस होम क्वांरटाइन को गैर जिम्मेदाराना तरीके से यदि तोड़ के बाहर आते हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में कार्यवाही हो सकती है। मेरा यह अनुरोध है आप सभी से विशेष तौर से जो होम क्वांरटाइन हो रखे हैं आप कृपया 14 दिन अनिवार्य रूप से होम क्वांरटाइन का विधिवत पालन करें और मेरा आम नागरिकों से यही अनुरोध है। यदि कहीं ऐसा होता है कि इस संदर्भ में आप पुलिस का जो नंबर है डायल 112 उस पर आप सूचना दे सकते हैं। डिटेल देते हुए और पुलिस कंट्रोल रूम फिर संबंधित जनपद के थाने और प्रशासन को अवगत कराएगा और नियम अनुसार ऐसे लोगों के विरुद्ध जो विधि अनुसार तत्काल कार्यवाही की जाएगी।