ॠषिकेश एम्स में कोरोनावायरस से उत्तराखंड में पहली मौत

ॠषिकेश: ॠषिकेश स्थित एम्स में इलाज के दौरान भर्ती नैनीताल निवासी महिला का कोरोनावायरस से मौत हो गयी है। उत्तराखंड में इस वायरस से यह पहली मौत है, शुक्रवार की सुबह उत्तराखंड के लिए इस वायरस से मौत की बेहद दुखद खबर लेकर आई है। 3 दिन पहले ही महिला मरीज के सैंपल की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसे बीती 22 अप्रैल को एम्स में भर्ती किया गया था। महिला का यहां पर आइसीयू में उपचार चल रहा था, 56 वर्षीय महिला को ब्रेन स्ट्रोक के बाद इंटरनल ब्लीडिंग की शिकायत थी, जिसके बाद महिला को हल्द्वानी और फिर बरेली के अस्पताल में दिखाया गया और यहां से फिर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया था। बता देंगे उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का पहला मामला बीती 15 मार्च को आया था,घ इसके बाद अब तक यहां पर संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। जिनमें 36 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो गए हैं। जिन 21 एक्टिव मरीजों का उपचार अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है उनमें से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत आज एम्स ऋषिकेश में हो गई है। एम्स ऋषिकेश में भर्ती न्यूरो पेशेंट नैनीताल जिले के अंतर्गत लालकुआं निवासी थी एक महिला मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई है।